15 साल की उम्र में शादी और 18 साल की उम्र में मां बनी भारत की पहली इंजीनियर ललिता

इतिहास की सच्ची घटनाओं के साथ हम आपको अतीत के पन्नों पर कुछ पोस्ट लिखकर समर्पित करेंगे 15 साल की उम्र में शादी, 18 साल मां बनी : कहानी भारत की पहली महिला इंजीनियर की! Lalitha एक मध्यम वर्गीय तेलगु परिवार में जन्मी ए ललिता की शादी तब कर दी गई थीं जब वह मात्र 15 वर्ष की थीं। 18 साल की आयु में ये एक बच्ची की माँ बनीं और दुर्भाग्यवश इसी के चार महीने बाद ही उनके पति का निधन हो गया। 4 माह की श्यामला अब पूरी तरह से अपनी विधवा माँ की ज़िम्मेदारी थी। हालांकि मद्रास में तब सती प्रथा का चलन नहीं था फिर भी एक विधवा को समाज से अलग, एक निर्वासित व कठिन जीवन जीना पड़ता था। प्रगतिशील विचारों व दृढ़ निश्चय वाली ललिता ने वैसे समय में समाज के दबाव में न आकर अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाने की ठानी और इंजीनियरिंग करने का फैसला किया। यहीं से शुरू हुआ उनका वह सफर जिसने उन्हें भारत की पहली महिला इंजीनियर बना दिया। ललिता के पिता पप्पू सुब्बा राव, मद्रास विश...