Posts

Showing posts from June, 2023

15 साल की उम्र में शादी और 18 साल की उम्र में मां बनी भारत की पहली इंजीनियर ललिता

Image
इतिहास की सच्ची घटनाओं के साथ हम आपको अतीत के पन्नों पर कुछ पोस्ट लिखकर समर्पित करेंगे 15 साल की उम्र में शादी, 18 साल मां बनी : कहानी भारत की पहली महिला इंजीनियर की! Lalitha एक मध्यम वर्गीय तेलगु परिवार में जन्मी ए ललिता की शादी तब कर दी गई थीं जब वह मात्र 15 वर्ष की थीं। 18 साल की आयु में ये एक बच्ची की माँ बनीं और दुर्भाग्यवश इसी के चार महीने बाद ही उनके पति का निधन हो गया। 4 माह की श्यामला अब पूरी तरह से अपनी विधवा माँ की ज़िम्मेदारी थी। हालांकि मद्रास में तब सती प्रथा का चलन नहीं था फिर भी एक विधवा को समाज से अलग, एक निर्वासित व कठिन जीवन जीना पड़ता था। प्रगतिशील विचारों व दृढ़ निश्चय वाली ललिता ने वैसे समय में समाज के दबाव में न आकर अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाने की ठानी और इंजीनियरिंग करने का फैसला किया। यहीं से शुरू हुआ उनका वह सफर जिसने उन्हें भारत की पहली महिला इंजीनियर बना दिया। ललिता के पिता पप्पू सुब्बा राव, मद्रास विश...

1971: जब भोज की 301 महिलाओं ने,अपनी जान खतरे में डालकर ,वायु सेना की मदद की।

Image
इतिहास की सच्ची घटनाओं के साथ हम आपको अतीत के पन्नों पर कुछ पोस्ट लिखकर समर्पित करेंगे 1971 : जब भुज की 301 महिलाओं ने अपनी जान ख़तरे में डाल कर वायुसेना की मदद की थी। 8 दिसम्बर 1971 की रात को भारत-पाक युद्ध के दौरान, भुज में भारतीय वायुसेना के एयरस्ट्रिप पर, सेबर जेट विमान के एक दस्ते ने 14 से अधिक नापलम बम गिराए। इसकी वजह से यह एयरस्ट्रिप टूट गयी और भारतीय लड़ाकू विमानों का उड़ान भरना नामुमकिन हो गया। भारतीय वायु सेना ने एयरस्ट्रिप की मरम्मत के लिए सीमा सुरक्षा बल के जवानों को बुलाया, पर समय तेज़ी से गुज़र रहा था और मज़दूर कम थे। ऐसे में, भुज के माधापुर गाँव से 301 गाँव वाले अपने घरों से निकलकर भारतीय वायुसेना की मदद के लिए आगे आये, जिनमें ज़्यादातर महिलाएं थीं। मन में देशभक्ति लिए, वे सभी अपने घरों से निकल पड़ी। यह शायद उनकी असाधारण देशभक्ति ही थी, कि उन्होंने एयरस्ट्रिप की मरम्मत जैसे असंभव काम को सिर्फ़ 72 घंटों के भीतर संभव कर दिखाया! तत्कालीन जिला कलेक्टर ने इन 300 बहादुर महिलाओं को इस नेक कार्य में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया। युद्ध के दौरान कार्निक भुज एयरपोर्ट के इंचार्...

Business Idea: बेरोजगार महिलाएं घर से करें यह बिजनेस ,महीने के 15000 होगी इनकम

Image
Business Idea: बेरोजगार महिलाएं घर से करें ये बिजनेस, महीने के 15 हजार होगी आमदनी Business Idea: महिलाएं घर की आन वान शान होती हैं, और यही वजह हैं की पुरुष अपने पत्नी को बाहर मेँ काम करने के लिए नहीं बोलता हैं। हलाकी अभी का जवाना बदल चुका हैं, अभी अधिकत्तर महिलाएं किसी ना किसी प्राइवेट कंपनिया में काम करती हैं। वही बहुत सी ग्रामीण क्षेत्र की भी महिलाएं खेतों में भी काम करने जाती हैं। लेकिन यदि हम कहें की अब आप घर बैठे काम करके महीने के अच्छी खासी इनकम कर सकतें हैं तो कैसा रहेगा। जी हाँ हम आपको एक ऐसी Business Idea के बारें में बताएंगे जिससे आप 25 से 30 हजार प्रत्येक महीने कमाई कर सकेंगे क्युकी अक्सर महिलाएं पैसों के लेकर दूसरे पर निवहार रहती हैं। साथ ही हर किसी को बाहरी कंपनियों में काम करना संभव नहीं हो पाता हैं। और महंगाई के साथ बेरोजगारी भी इतना बढ़ गया हैं की घर को चला पाना महज 9से 14 हजार में असंभव हो गया हैं। दरअसल जिंदगी को जीने के लिए पैसों को होना जरूरी हैं इसलिए हम महिलाओं के लिए खाना बनाने का आइडिया लाएं हैं, यानि की इनसे जुड़ा हुआ हैं ये बिजनेस जिसे आप घर से शुरू कर सक...

यूपी में b.ed को लेकर न्यू अपडेट

Image
/> अगर आपने यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए आवेदन किया है, तो आपके लिए डाउनलोड किए गए कार्ड तो काफी समय पहले ही जारी कर दिए गए हैं।  जहां अब परीक्षा की तिथि भी निकट है। परंतु परीक्षा की तारीख से चंद दिन पहले ही संभावना के लिए बड़ी खबर आई है। जहां अब यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं। जहां बताया गया है कि यूपी b.Ed प्रवेश परीक्षा 2023 में कौन से लोग ऑप्टिमाइजेशन में शामिल हो सकते हैं और किन लोगों को खारिज कर दिया जाएगा। बता दें कि इस साल यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 का आयोजन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी द्वारा किया जा रहा है। आइए जानते हैं क्या है यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 को लेकर पूरी जानकारी..  जल्द डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड यदि आपने अभी तक बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी द्वारा आयोजित की जा रही यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं किए हैं, तो जल्द ही अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। क्योंकि इसके बाद आपके द्वारा चुने गए कार्ड के लिंक को डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा। बता दें कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झा...
NTA ने यूजीसी नेट एग्जाम 2023 जून को घोषित कर दी है जिसमें पहला पेपर कॉमर्स सब्जेक्ट कोड 8 और शिफ्ट 1, 13/06/2023 से परीक्षा आयोजित कर दी है जिसमें आप इंडिया की वेबसाइट पर जाकर अपना सब्जेक्ट कोड और स्विफ्ट चेक कर सकते हैं। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी विभिन्न केंद्रों पर UGC NET जून 2023 चरण- I आयोजित कर रही है देश भर में 13, 14, 15, 16 और 17 जून 2023 को। उम्मीदवारों को पहले ही उनके शहर और उनकी परीक्षा की तारीख के बारे में सूचित किया। शिफ्ट-वार विवरण अनुबंध- I में उल्लिखित हैं। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी इसे वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं । https://ugcnet.nta.nic.in/। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे यूजीसी नेट जून का अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें 2023 (उनके आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके) उपक्रम के साथ और इसके माध्यम से जाना उसमें निहित निर्देश। यदि किसी उम्मीदवार को परीक्षा शहर सूचना को डाउनलोड करने/जांचने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है UGC NET जून 2023 चरण-I के लिए पर्ची, वह 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या ईमेल क...

हजारों साल पहले राजाओं और महाराजा के मनोरंजन साधन

Image
हजारों साल पहले राजाओं और महाराजा के मनोरंजन साधन राज्य में जिस प्रकार से मनोरंजन के कोई साधन नहीं थे इसमें वह किस प्रकार की अपना मनोरंजन करते थे और अपना इंजॉय करते थे यही हम बताने की कोशिश कर रहे है ऐसे मनोरंजनों में चैगान , घुड़दौड़ , शिकार , पशु या पक्षियों की लड़ाई आदि प्रमुख है जिनका सम्बन्ध मुख्यतः अभिजात वर्ग से था। कुछ अन्य यथा चैपड़ , ताश , कबूतर व पतंग उड़ाना , कुश्ती आदि का सम्बंध समाज के धनी , निर्धन सभी वर्गों से था। मनोरंजन गतिविधि का एक रूप है जो दर्शकों का ध्यान और रुचि रखता है या आनंद और आनंद देता है। यह एक विचार या कार्य हो सकता है, लेकिन यह उन गतिविधियों या घटनाओं में से एक होने की अधिक संभावना है जो विशेष रूप से दर्शकों का ध्यान रखने के उद्देश्य से हजारों वर्षों में विकसित हुई हैं। कोट्टाबोस खेलने वाले बैंकवेटर्स और औलोस खेलने वाली लड़की, ग्रीस ( सी।  420 ईसा पूर्व )। भोज और संगीत प्राचीन काल से ही दो महत्वपूर्ण मनोरंजन हैं। हालांकि लोगों का ध्यान अलग-अलग चीजों द्वारा आयोजित किया जाता है क्योंकि व्यक्तियों की अलग-अलग प्राथमिकताएं होती हैं, ...

हाईकोर्ट ने लगाई प्रमाण पत्र पर रोक

Image
हाईकोर्ट ने लगाई प्रमाण पत्र रोक b.ed और बीटीसी केस की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है जिस वजह से इलाहाबाद हाईकोर्ट की तरफ से बीएड छात्रों के यूपीटेट के प्रमाण पत्र में रोक लगाई गई है इसके साथ ही इलाहाबाद हाई कोर्ट की तरफ से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीट प्रमाण पत्र जारी करने पर भी रोक लगाई गई है| लेकिन सीबीएसई ने बीएड अभ्यर्थियों के सीटेट प्राथमिक प्रमाण पत्र जारी कर दिए हैं इसके साथ ही उन्होंने प्रमाण पत्र जारी करने के साथ एक शर्त भी साथ में जोड़ दिया उन्होंने प्रमाण पत्र में इस बात का जिक्र किया है कि सीटेट प्राथमिक का प्रमाण पत्र सुप्रीम कोर्ट b.Ed बीटीसी मामले के फैसले के अधीन रहेगा अगर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बीएड अभ्यर्थियों को बाहर किया जाता है तो बीएड अभ्यर्थियों के प्राथमिक सीटेट तथा यूपीटेट के प्रमाण पत्र निरस्त माने जाएंगे । B.ed और बीटीसी का कब आ सकता है फैसला दोस्तों b.ed और बीटीसी मामले को लेकर काफी लंबे समय से छात्र सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं सुप्रीम कोर्ट ने b.Ed बीटीसी मामले की सुनवाई 12 जनवरी को पूरी कर ली थी उसके बाद लगभग 3 मह...

नौकरी में आज का जीवन

Image
Naukri Mein mein Bhrashtacha मैंने अपनी जिंदगी में देखा है कि 2001 से मैंने हरियाणा राज्य के गवर्नमेंट जॉब के लिए कई अप्लाई ओं की है लेकिन कहीं से भी कोई रिप्लाई नहीं आया क्या यही वजह है कि हमारे देश में भ्रष्टाचार कब तक चलता रहेगा या मैं उत्तराखंड का निवासी हूं इसलिए मेरा फार्म रद्द कर दिया गया या बिना जानकारी के मुझे बताया तक नहीं दिया कि मेरा फार्म का क्या हाल हुआ किस वजह से मेरे को नौकरी नहीं मिल पाई है क्या यही हमारा भारत देश में रूल रेगुलेशन है मैं चाहता हूं कि जो भी सरकार आए कोई भी प्रधानमंत्री बने चीफ मिनिस्टर बने प्रेसिडेंट बने यह कोई भी अवसर आए लेकिन हमारे देश में आज के बाद हर बंदे को अधिकार है कि वह जानकारी हासिल करें कि उसके ईमेल एड्रेस या मैसेज फोन नंबर पर उसको उसकी जानकारी दिए कि उसको किस वजह से उस नौकरी की वजह क्या थी कि जिस वजह से उसको नौकरी नहीं मिल पाई क्या वहां फेल हो गया क्या पीएम के लिए एक ऑफिसर इंटरव्यू देने के लिए जाता है तो उसको उसको 5 मिनट के अंदर में कैसे पता लग जाता है कि वह इस काम के लायक नहीं है क्या यही हमारे देश के भविष्य है मैं चाहता हूं कि हमारे देश मे...

गांव का जीवन सरल जीवन

Image
गांव का जीवन गांव का जीवन  गांव का जीवन बहुत ही सरल और प्रदूषण रहित होता है गांव में हर प्रकार से किसी प्रकार की वायु प्रदूषण जल प्रदूषण वायु प्रदूषण भूमि प्रदूषण आदि चीजों से परे है गांव का जीवन बहुत ही सुखद एवं सरल है गांव में जो पानी आता है वह पहाड़ी से निकलकर जड़ी बूटियों से होकर हमारे तन मन शरीर को स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण योगदान देता है गांव में वैसे तो सुविधाओं के अभाव में कठिनाइयां भी होती हैं लेकिन आज के युग में गांव में भी काफी विकास हो गया जब याद है | मुझे जब मैं बचपन में पांचवी के स्कूल में जाया करता था तब हम पैदल जाया करते थे स्कूल नजदीक था इसलिए इतनी मुश्किल नहीं होती थी धीरे-धीरे करके वहां मन लगने लगा गांव में इतनी भीड़ बाहर ट्रैफिक आदि चीजों का कोई लेना-देना नहीं था कई प्रकार से हमारी टीचर बहुत ही इंटेलिजेंट व सुव्यवस्थित थे हमें अनेक प्रकार से शिक्षा देने में तत्पर रहते थे एक टाइम की बात है जब हम स्कूल में एक प्लेग्राउंड बना रहे थे उसमें मिट्टी खुदा करते थे जब मिट्टी खोते खोते एक बंदा बच्चा स्कूल की मिट्टी के अंदर दब गया थी कि नहीं जल्दी से उसे निकाल कर बाहर निका...